NATHURAM SUSHILA DEVI
SARASWATI VIDYA MANDIR INTER COLLEGE

GANJDUNDWARA, KASGANJ, Uttar Pradesh (School Code: 081293)

DEAPARTMENTS

विद्यालय के विभिन्न विभाग

2. अनुशासन विभाग :

विभाग प्रमुखराहुल उपाध्याय
विभाग सहायक – सुधीर कुमार, सत्यवीर सिंह, अतुल कुमार चतुर्वेदी, मुनेश्वर सिंह                                                                                                         

बालक के विकासरूपी रथ को आगे बढ़ाने की दृष्टि से विद्यालय एवं परिवार दोनो की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। परिवार से विद्यालय की निम्नलिखित अपेक्षाएं हैं जिनका पालन अनिवार्य है 

1. बालक जब घर से चले तब उसका वेश अवश्य देख लें कि बालक निर्धारित वेश में है कि नहीं, साथ ही वेश स्वच्छ
एवं प्रेस युक्त हो निर्धारित विद्यालय वेश में न आने पर बालक/बालिका को घर वापस कर दिया जायेगा ।

2. बालक/बालिका के नाखून व बालों की कटिंग साधारण एवं व्यवस्थित हो । बहनें चोटीं बनाकर आयें । 

3. बालक का शुल्क समय से जमा करायें, शुल्क समय से जमा न होने की स्थिति में 50/- रूपये प्रतिमाह की दर से विलम्ब शुल्क देय होगा । तीन महीने तक लगातार शुल्क न आने पर नाम पृथक कर दिया जायेगा तथा पुनः प्रवेश हेतु 100/- रूपये जमाकर पुनः प्रवेश फार्म भरना होगा। जून का शुल्क मई माह में तथा दिसम्बर व जनवरी माह में 2-2 महीने का शुल्क देय होगा ।

4. बालक को नियमित व समय से विद्यालय भेजें, बालक की अनुपस्थिति की दशा में 5/- रूपये प्रतिदिन के अनुसार अनुपस्थिति दण्ड देय होगा । विशेष कारण से अवकाश पर रहने पर अभिभावक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्रों का अवकाश से पूर्व ही आना अनिवार्य है ।

5. बालक के विलम्ब से आने पर विद्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा ।

6. विद्यालय में मध्य से अवकाश की व्यवस्था नही है विशेष परिस्थिति में अभिभावक के आने पर ही अवकाश दिया जायेगा । 

7. प्रत्येक महीने की अन्तिम तिथि को मध्य अवकाश के उपरान्त आचार्य अभिभावक मीटिंग रहेगी जिसके कुछ अंक छात्र को दिये जायेगें ।

8. छात्र को विद्यालय में आयोजित शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में से किसी एक या एक से अधिक में भाग लेने पर अतिरिक्त अंक भी प्रदान किये जायेगें ।

9. विद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता करने पर विद्यालय की अनुशासन समिति बालक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये स्वतन्त्र होगी ।

10. विद्यालय में आयोजित वन्दना व अन्य कार्यक्रमों में सभी छात्रों की सहभागिता अनिवार्य होगी तथा धर्म-जाति और सम्प्रदाय के आधार पर कोई भेदभाव नही होगा ।

11. विद्यालय में जिन छात्रों पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, मोटरसाइकिल से नहीं आयेंगे ।

12. विद्यालय में मोबाइल फोन या अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे- स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ आदि लेकर नहीं आयेंगे ।

13. किसी विवादास्पद स्थिति में प्रधानाचार्य से वार्ता करें एवं इस स्थिति में प्रधानाचार्य का निर्णय ही अंतिम होगा ।

3. परीक्षा विभागः-

बोर्डपरीक्षा प्रमुख – सत्येन्द्रपाल सिंह   

गृह परीक्षा प्रमुख – सत्यवीर

 वर्ष में प्रत्येक विद्यार्थी को शैक्षणिक मूल्यांकन हेतु तीन द्विमासिक परीक्षा मई, अगस्त दिसम्बर के साथ अर्धवार्षिक परीक्षा (अक्टूबर) तथा वार्षिक परीक्षा फरवरी, मार्च में सम्भावित रहेगी । इन परीक्षाओं में चिकित्सा अवकाश के अतिरिक्त कोई अवकाश मान्य नहीं होगा ।

4. वन्दना विभाग:-

विभाग प्रमुख – अशोक कुमार उपाध्याय
विभाग सहायक – चन्द्रशेखर मिश्रा

विद्यालय में आध्यात्मक सत्र वन्दना होता है इसमें सभी विद्यार्थियों को आध्यात्मिक विकास हेतु सहभागिता अनिवार्य है।

5. खेल एवं शारीरिक विभाग:-

विभाग प्रमुख – नवीन शर्मा
विभाग सहायक – जबर सिंह, मुनेश्वर सिंह

बालक के शारीरिक विकास हेतु योग, प्राणायाम, खेल एवं अन्य एथलेटिक खेलों की तैयारी व आयोजन किया जाता है

6. विज्ञान विभाग:-

विभाग प्रमुख – सुधीर कुमार 

विभाग सहायक – राजकमल, प्राची, नारायण हरि, पुष्पेन्द्र, प्रदीप गुप्ता

विज्ञान विभाग विद्यालय में विज्ञान विषय से सम्बन्धित प्रश्नमंच, मॉडल, विज्ञान मेला, विज्ञान पत्रवाचन आदि की तैयारी कराता है, तथा विज्ञान प्रतिभाखोज परीक्षा का आयोजन कराता है।

7. गणित विभागः-

विभाग प्रमुख – केशव सिंह
विभाग सहायक – सत्यवीर, सत्येन्द्रपाल सिंह

गणित विद्यार्थियों को वैदिक गणित एवं आधुनिक गणित के सूत्रों के आधार पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता है। तथा छात्रों को वैदिक गणित प्रश्नमंच मॉडल, चार्ट बनाकर संकुल प्रान्त तथा क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कराता है।

8. चिकित्सा विभाग:-

विभाग प्रमुख – शिवराम
विभाग सहायक – राधा गोला

चिकित्सा विभाग विद्यालय में छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन तथा छात्र-छात्राओं को आकस्मिक होने वाली अस्वस्थता में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करता है।

9. पुस्तकालय एवं वाचनालयः-

विभाग प्रमुख -प्रदीप कुमार
विभाग सहायक – नवीन शर्मा

विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था की गयी है जिसका संचालन विशेष मांग वाले विद्यार्थियों के लिये किया जाता है। तथा पत्र एवं पत्रिकाएं छात्र छात्राओं को समय-समय पर अध्ययन
हेतु वितरित की जाती हैं

 

10. बौद्धिक प्रतियोगिता:-

विभाग प्रमुख – अवधेश कुमार त्रिपाठी
विभाग सहायक नवीन द्विवेदी, अशोक कुमार उपाध्याय

बौद्धिक प्रतियोगिता विभाग छात्रों को कला, गीत, भाषण एवं साहित्य प्रश्नमंच आदि की तैयारी कराता है।

 

11. घोष:-

विभाग प्रमुख – नवीन शर्मा

छात्रों को अभिरूचि के अनुसार उनकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए विद्यालय में योग, शिक्षा, घोष, संगीत, काव्यकला की प्रशिक्षण व्यवस्था है ।

12. संस्कृति बोध परियोजनाः

विभाग प्रमुख – अवधेश कुमार त्रिपाठी/ अशोक उपाध्याय

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा का संचालन अपनी मातृभूमि देश की संस्कृति, धर्म, दर्शन, ऋषियों एवं महापुरूषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विशेष जानकारी हेतु प्रतिवर्ष किया जाता है।

13. विद्युत विभाग : प्रमुख – नारायण हरि सहायक – राजकमल

14. ध्वनि वर्धक: प्रमुख – अशोक उपाध्याय सहायक – चन्द्रशेखर

15. पूर्व छात्र परिषद : प्रमुख – मुनेश्वर सिंह सहायक – केशव सिंह

16. स्वस्छता : प्रमुख – केशव सिंह सहायक – चन्द्रशेखर

17. सज्जा : प्रमुख – दीपिका सहायक – नवीन शर्मा

18. जल : प्रमुख – नवीन द्विवेदी 

19. परस्कर : प्रमुख नवीन द्विवेदी सहायक प्रदीप गुप्ता

20. पाठ्य सामग्री : प्रमुख – अतुल कुमार चतुर्वेदी

21. कम्प्यूटर एवं तकनीकि प्रमुख राहुल उपाध्याय

22. सी.सी.टी.वी. कैमरा : प्रमुख – राहुल उपाध्याय सहायक – नारायण हरि 

23. उत्सव एवं जयंती : प्रमुख – अशोक कुमार सहायक – अवधेश कुमार त्रिपाठी 

24. सूचना प्रसारण : प्रमुख – नवीन द्विवेदी / अतुल कुमार चतुर्वेदी   

25. उद्यान विभाग : प्रमुख – पुष्पेन्द्र   कुमार, शिवराम   

26. खोया-पाया विभाग : प्रमुख – राजकमल

Scroll to Top