ABOUT SCHOOL
यह विद्यालय विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित, समाज के सहयोग से स्थापित समाज के लिये समर्पित है। तथा विद्यालय का उद्देश्य युवाओं को भारतीयता राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से विकसित कर समाज के प्रति करुणा एवं संवेदनाएँ जागृत कर समाज की सेवा में समर्पित करना है। मानसिक रूप से धनी व आर्थिक रूप से पिछड़े विभिन्न छात्रों के अध्ययन हेतु हम समाज के उदार एवं धनी व्यक्तियों से सहयोग की अपेक्षा रखते है ।
नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, गंजडुण्डवारा के विस्तृत परिचय हेतु क्रिया कलापों व वातावरण के विस्तार की बात स्पष्ट की गयी है। प्रत्येक बालक के प्रत्येक पग-पग का निरीक्षण उतना ही कठिन है जितना कि इसे सजाना । विद्यालय चाहता है कि हम दोनो मिलकर शिष्ट, संस्कारयुक्त, सुसज्जित, भावुक एवं समाजोपयोगी राष्ट्रीय निर्माण हेतु अनुगामी पीढ़ी का निर्माण करें । इस महान प्रयास हेतु आपका सुझाव व सहयोग अपेक्षित है ।